AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट के गांवों तक पहुंचे 3 हाथी, मचा रहे उत्पात… ठंड में ग्रामीण रतजगा करने मजबूर।
हाथियों का झुंड अंबिकापुर स्थित मैनपाट के ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों के विचरण के कारण ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, तीन हाथियों का यह दल अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय है और पिछले दो हफ्तों से अलग-अलग गांवों में घूम रहा है। यह हाथी न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – कई गांवों में हाथियों ने मचाया उत्पात –

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर स्थित मैनपाट में कड़कड़ाती ठंड के बीच ग्रामीण हाथियों के आतंक के कारण रतजगा करने पर मजबूर हैं। मैनपाट के सरभंजा, ललेया और नर्मदापुर के लोग हाथियों की आवाजाही से परेशान हैं। हाथियों ने बाड़ी में लगे आधे एकड़ आलू की फसल और कोठार में रखे धान को भी रौंद दिया है। तीनों हाथियों के अलग-अलग गांवों में घूमने और कभी-कभी जंगल में चले जाने के कारण उनकी निगरानी में भी दिक्कत हो रही है। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि मैदानी अमला लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।