AMBIKAPUR NEWS – गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में होने जा रहा है राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ‘मां महामाया आमंत्रण कप 2024’ का आयोजन… भाग लेने यहां करें संपर्क।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी 26 से 28 दिसंबर 2024 तक गांधी स्टेडियम, शहर के खेल परिसर में ‘मां महामाया आमंत्रण कप 2024’ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश में बैडमिंटन खेल को प्रोत्साहित करना और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
AMBIKAPUR NEWS – प्रवेश शुल्क –

एकल प्रतियोगिता: ₹600
युगल प्रतियोगिता: ₹1200
AMBIKAPUR NEWS – पुरस्कार विवरण –
पुरुष एकल एवं युगल विजेता: ₹40,000 प्रत्येक
मिश्रित युगल विजेता: ₹40,000
पुरुष 35 वर्ष आयु वर्ग (एकल एवं युगल) विजेता: ₹15,000 प्रत्येक
पुरुष 45 वर्ष आयु वर्ग (एकल एवं युगल) विजेता: ₹15,000 प्रत्येक
संपर्क विवरण –
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निम्नलिखित व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं:
पवनीत गिल: +91 7879959697
आनंदधर दीवान: +91 9669420604