AMBIKAPUR NEWS – टाइम स्कूल अंबिकापुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न… विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक लिया भाग।
अंबिकापुर, तकिया रोड स्थित टाइम स्कूल में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
AMBIKAPUR NEWS – दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ खेल उत्सव-

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र अनंत सिंह की माता श्रीमती सपना सिंह उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुराग श्रीवास्तव, फील्ड एंड ट्रैक स्पोर्ट्स पीटी शिक्षक मोहम्मद आलम, और शिक्षिका संध्या वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद स्कूल कैप्टन और अतिथियों द्वारा स्पोर्ट्स टॉर्च प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – पहले दिन की विशेषताएं –

नर्सरी कक्षा के बच्चों ने रैबिट रेस, सर्कल बॉल रेस, बॉल बैलेंसिंग रेस, और बूम बूम डांस, कबड्डी , बैडमिंटन, चेस, कैरम, जैसे खेल प्रस्तुत किए। वहीं प्राइमरी और मिडिल स्कूल के छात्रों ने ड्रिल डांस और अन्य गतिविधियों में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – दूसरे दिन की झलकियां –

नर्सरी और एलकेजी के छात्रों ने कैप एंड ग्लास रेस, खो खो, 100 मीटर रेस, बैग पैकिंग और हैंगिंग ड्रेस जैसी रोचक गतिविधियों में भाग लिया। प्राथमिक और मिडिल कक्षा के छात्रों के लिए बॉल कलेक्शन इन बास्केट रेस, वाटर कलेक्शन इन ग्लास, और स्पून मार्बल रेस जैसे खेल आयोजित किए गए। मंच संचालन शिक्षिका श्रुति श्रीवास्तव ने किया, जबकि शिक्षिकाएं भुवनेश्वरी राजवाड़े, पूर्णिमा चौबे, श्रीमती करुणा सोनी, श्रीमती कल्याणी कुमारी, मिस रश्मि जायसवाल, मिस नेहा पांडे, मिस शीतल मिर्रे, पूजा वर्मा और अनामिका जायसवाल ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।
AMBIKAPUR NEWS – समापन दिवस –

21 दिसंबर को कार्यक्रम का राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ व विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुराग श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ। उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों, और अतिथियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों के जोश, उत्साह, और उनके प्रदर्शन की सराहना की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि टाइम स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल और मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इससे छात्रों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और वे विभिन्न कलाओं में आगे बढ़ते हैं।
Also read – आइये जानते हैं छ.ग की संस्कृति व समृद्धि के बारे में, विशेष लेख अभिषेक गुप्ता द्वारा।