AMBIKAPUR NEWS – उत्तर की सर्द हवा से अंबिकापुर में बढ़ी ठंड, न्यूनतम पारा पहुंचा 3.7 डिग्री वहीं मैनपाट में जम रहा पाला।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है। वहीं, “छत्तीसगढ़ का शिमला” कहे जाने वाले मैनपाट में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ पाला भी जमने लगा है। इसके बावजूद, सैलानी मैनपाट की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – 3 डिग्री पहुंचा अंबिकापुर में पारा –
सरगुजा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड तेजी से बढ़ रही है। बलरामपुर, अंबिकापुर और सरगुजा जैसे इलाकों में तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। 10 दिसंबर को 9.7 डिग्री, 11 दिसंबर को 6.9 डिग्री, 12 दिसंबर को 6.0 डिग्री, 13 दिसंबर को 5.9 डिग्री, 14 दिसंबर को 4.5 डिग्री और 15 दिसंबर को 3.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – मौसम विज्ञान केंद्र, अंबिकापुर के अनुसार, उत्तरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते सर्द हवाएं मध्य भारत और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही हैं। इसके परिणामस्वरूप, कई हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है और आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है।