AMBIKAPUR NEWS – छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार… जमने लगी बर्फ।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार… जमने लगी बर्फ।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में इन दिनों ठंड ने जोर पकड़ लिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार को यहां तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यही नहीं, मैनपाट के कुछ हिस्सों में बर्फ जमना भी शुरू हो गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट में न्यूनतम पारा 3 डिग्री –

AMBIKAPUR NEWS

बीते दिनों आए तूफान के प्रभाव के कारण कई दिनों तक बादल छाए रहे। इसके बाद अब उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते शीतलहर का असर अंबिकापुर समेत सरगुजा के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया जा रहा है। अंबिकापुर स्थित मैनपाट इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट, सामरीपाट, सोनहत और जशपुर के पाट क्षेत्रों में ओस की बूंदें जमने लगी हैं, जिससे ठंड और भी बढ़ गई है। बुधवार को मैनपाट में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है।

Also read – शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में छात्रों से मनमाने ढंग से वसूला गया अतिरिक्त शुल्क… आजाद सेवा संघ ने अपर संचालक व कुलसचिव से किया शिकायत।

Leave a Comment