AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर समेत कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, दिनभर छाए रहे बादल देर शाम हुई बूंदाबांदी।
इन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिनों से बादल छाए हुए थे, वहीं 8 दिसंबर की शाम को सरगुजा संभाग के अंबिकापुर समेत कई अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
AMBIKAPUR NEWS – घने बादल व बूंदाबांदी से किसानों को नुकसान का डर –
बीते दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण किसानों को फसलों के नुकसान का डर सता रहा है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने किसानों को नुकसान से बचाने के लिए कदम उठाए हैं। धान उपार्जन केंद्रों में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए धान को सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। धान की बोरियों को तिरपाल और कैप कवर से ढकने का कार्य किया जा रहा है।