AMBIKAPUR NEWS – बड़ी खबर…19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच शुरू होगी हवाई सेवा… जानें टिकट की कीमत।
अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। 19 दिसंबर से अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई सेवा संचालित होगी।
AMBIKAPUR NEWS – हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट –
एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग 19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू करेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। अंबिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था। इसके बाद से ही लोग हवाई सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस संबंध में बड़ी अपडेट सामने आई है और शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – बिलासपुर से अंबिकापुर तक का किराया 2000 रुपए –
बिलासपुर से अंबिकापुर तक की उड़ान का किराया 2000 रुपए होगा। फूल 19 सीटें पर ही राज्य शासन वीजीएफ का लाभ दे रही है। इससे शुरू की दस सीटों का किराया भी कम होगा। बिलासपुर से अधिकापुर उड़ान का उद्घाटन एक माह पहले ही हो चुका है। अब इसका शेड्यूल जारी हो गया है। सफर भी सिर्फ 55 मिनट का होगा। बिलासपुर में अंबिकापुर 19 दिसंबर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट रहेगी।
Also read – बड़ी खबर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने इन कक्षाओं का जारी किया पूरक परीक्षा परिणाम… यहां देखें।