AMBIKAPUR NEWS – 30 से अधिक हाथियों के झुंड के राजपुर, शंकरगढ़ क्षेत्र में आने से लोगों के बीच डर का माहौल… उड़ी नींद।
संभाग के बलरामपुर, राजपुर और शंकरगढ़ क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता के कारण स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि लुण्ड्रा विकासखंड क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंच चुका है और पिछले दो दिनों से ग्राम छेरमुंडा के आसपास विचरण कर रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – 10 से 12 एकड़ धान की फसलों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान –
बीते दो दिनों से लुंड्रा क्षेत्र के ग्राम छेरमुंडा के समीप हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। अब तक 10 से 12 एकड़ में तैयार धान की फसल को इन हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। वहीं, 35 सदस्यीय इस जंगली हाथियों के झुंड से बचने के लिए ग्रामीण कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं।
AMBIKAPUR NEWS जनहानि रोकने के लिए वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है और लगातार ग्रामीणों को सचेत कर रही है। बताया जा रहा है कि इस हाथियों के दल में शावक भी शामिल हैं। बीते बुधवार की रात यह दल लुंड्रा क्षेत्र में पहुंचा था। हाथियों के आगे बढ़ने की दिशा में बस्तियों के ग्रामीण रतजगा कर अपनी सुरक्षा में जुटे हुए हैं।