AMBIKAPUR NEWS – साइबर ठगों का नया हथकंडा: व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर कर रहे फोन हैक… इस हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल करें संपर्क।
साइबर ठगों द्वारा इन दोनों एपीके फाइलों और लिंक को भेजकर लोगों के फोन हैक किए जा रहे हैं। इसकी चपेट में कई आम नागरिक आ रहे हैं। किसी योजना के तहत लिंक या एपीके फाइल भेजकर ठगी की जा रही है, जहां डाउनलोड करने के बाद लोगों के फोन हैक हो जाते हैं। इसे देखते हुए सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त, साइबर हेल्पलाइन नंबर भी संपर्क कर सकते हैं।
AMBIKAPUR NEWS – अंजान लिंक पर क्लिक करना अथवा एपीके फाइल डाउनलोड करना बन रहा खतरा –

अभी के समय में साइबर ठगों द्वारा व्हॉट्सएप पर बैंक या आधार अपडेट, निमंत्रण अथवा किसी योजना के नाम पर एपीके फाइल का लिंक भेजा जा रहा है। एपीके फाइल को डाउनलोड करने लिंक पर क्लिक करते हुए मोबाइल फोन हैक हो जाता है जिससे ठग फोन के कैमरा, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी तक पहुंच जाते हैं। साइबर ठगों के नए- नए पैंतरे और तरीके से न सिर्फ आम नागरिकों की नींदे उड़ा दी है।
AMBIKAPUR NEWS – साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क –
ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामले में पुलिस भी अब चौकन्ना हो गई है और लोगों को इस तरह की ठगी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने ऐसे मामलों में लोगों को जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि अपने फोन की ऑटोमेटिक डाउनलोड का ऑप्शन बंद रखें और किसी भी अज्ञात लिंक को खोलने से बचें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि अपने व्हाट्सएप को हमेशा टू स्टेप वेरीफिकेशन पर रखें। यदि गलती से एपीके डाउनलोड हो जाता है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।
Also read – राजीव गांधी पीजी कॉलेज में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं सरगुजिहा बोली पर आयोजित की गई कार्यशाला… जानें क्या रहा खास।