AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट में तीन भाग में हाथी कर रहे हैं विचरण …धान-मक्के की फसलों को पहुंचा रहे हैं नुकसान।
सरगुजा के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों द्वारा मचाए जा रहे उत्पात की खबर कोई नई-नहीं है। वहीं फिर से हाथियों का दल मैनपाट के हिस्सों में घूमता नजर आ रहा है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – हाथियों की संख्या में हुई वृद्धि –
बीते कुछ महीनो से हाथियों का दल मैनपाट समेत अन्य हिस्सों में उत्पात मचा रहा है। वही फिर मैनपाट में यह फिर देखने को मिल रहा है। जहां तीन भाग में हाथियों का दल विचरण कर रहा है और बता दें कि इस बार हाथियों की संख्या में वृद्धि भी हुई है। जहां 15 हाथियों का दल धान व मक्के की फसलों को तहस नहस कर रहा है। लोग हाथियों के आतंक से काफी परेशान हो चुके हैं और आए दिन अपने नुकसान पर आंसू बहा रहे हैं और मैनपाट विकासखंड में पूरी तरीके से डर का माहौल बना हुआ है।