AMBIKAPUR NEWS – पुलिस लाइन ग्राउंड अम्बिकापुर में धूमधाम व गरिमामयी ढंग से मना स्वंत्रता दिवस …विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो की हुई प्रस्तुति।
78 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले अंबिकापुर पुलिस लाइन ग्राउंड में मंत्री रामविचार नेताम द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुति देखने को मिली।
AMBIKAPUR NEWS – सांस्कृतिक प्रस्तुति से लगा कार्यक्रम में चार चाँद –
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित हुआ जहां कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई एवं वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। इसके बाद तिरंगे के प्रतीक रंग आकाश में छोड़े गए।
ध्वजारोहण के पश्चात कार्यक्रम आगे बढ़ता गया जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले का सम्मान भी किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।
Also read – आज देश मना रहा है 78वां स्वतंत्रता दिवस …जानें तिरंगे को फहराने के बाद ध्यान रखने योग्य बातें।