AMBIKAPUR NEWS – सुपर 30 चयन हेतु बहु.उ.मा.वि अम्बिकापुर में आयोजित हुआ परीक्षा …चयनित छात्रों को नीट तथा जेईई की करायी जाएगी तैयारी।
कलेक्टर विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में सरगुजा की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसी बीच सुपर 30 के लिए बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर में परीक्षा आयोजित किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – चयनित छात्रों को दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग –
शनिवार को सुपर 30 की परीक्षा का आयोजन स्थानीय शासकीय बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर के सभागार में किया गया। इस परीक्षा से कक्षा 10वीं के 30 बच्चे तथा कक्षा 12वीं के गणित व जीव विज्ञान संकाय के 30 बच्चों का चयन किया जाना है जिन्हें नीट तथा जेईई की तैयारी करायी जाएगी।
Also read – अम्बिकापुर पीजी कॉलेज परिसर में आपस मे भिड़ीं लड़कियां …जमकर वायरल हो रहा वीडियो।