AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरहद पर तैनात सैनिकों को भेजा रक्षा सूत्र व देश की एक चुटकी मिट्टी।
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा में स्थित मैनपाट के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सैनिकों को सम्मान के साथ लिफाफे में रक्षा सूत्र एवं तिलक हेतु देश की एक चुटकी मिट्टी भेजा है। शासकीय विद्यालय के छात्र इसमे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं इससे सैनिकों को भी अपनत्व भाव मिलेगा।
AMBIKAPUR NEWS – पूरे विकासखण्ड में चलाया जा रहा अभियान –
मैनपाट के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी इच्छानुसार आपरेशन सिपाही रक्षासूत्र के अंतर्गत रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों को लिफाफा में राखी और स्वयं का लिखा हुआ एक पत्र व तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजा है। देश के सैनिकों के सम्मान में यह अभियान पूरे विकासखण्ड में चलाया जा रहा है।
Also read – अम्बिकापुर स्थित मैनपाट में बीते 7 माह में हाथियों ने 50 घर तोड़े, 40 एकड़ फसल किया खराब।