AMBIKAPUR NEWS – पुराना बस स्टैंड अम्बिकापुर मार्ग के गड्ढे हो रहे जानलेवा साबित …ई रिक्शा समेत अन्य वाहन चलकों को दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना।
बरसात और अम्बिकापुर की सड़कों का तालमेल कुछ खास जमा नही है। हर साल मानसून में तेज बारिश होने के बाद सड़कों का हाल बेहाल हो जाता है। अंबिकापुर के मुख्य सड़कों के अलावे अब पुराना बस स्टैंड मार्ग के गड्ढे भी जानलेवा साबित हो रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – ई रिक्शा समेत अन्य वाहन चालकों को हो रही अधिक समस्या –
अम्बिकापुर के पुराना बस स्टैंड मार्ग की सड़क के एक से डेढ़ फीट के गड्ढे आए दिन जानलेवा साबित हो रहे हैं। बारिश के पानी भर जाने से ई-रिक्शा सहित अन्य वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का अनुमान नही लग पाता और वाहन चालक गड्ढे में समा रहे हैं। इससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
AMBIKAPUR NEWS नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन आता है। विभाग के द्वारा सड़क के गड्ढों को भरने के प्रति रूचि नहीं ली जा रही है। नागरिकों का यह भी कहना है कि निगम प्रशासन भी इस ओर कोई पहल नहीं कर रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Also read – श्याम घुनघुट्टा बांध के गेट खुलने से पहले लोगो के लिए सूचना की गई जारी।