AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस द्वारा अम्बिकापुर में की गई 68 हज़ार रुपयों से अधिक की चालानी कार्रवाई …यातायात नियमो के प्रति लोग नही हो रहे जागरूक।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। लोगों के बीच यातायात नियमो को लेकर समझाइश दी जा रही है। वहीं लोग नासमझी करते हैं तो पुलिस भी चालान करने की कार्रवाई शुरू कर देती है।
AMBIKAPUR NEWS – 68 हज़ार से अधिक रुपयों का काटा गया चालान –
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं नियमों का पालन कराने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सरगुजा पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 130 से अधिक वाहन चालकों से 68 हजार से अधिक रुपये समन शुल्क वसूल किया है।
चलानी कार्रवाई में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर, वाहनों का दस्तावेज प्रस्तुत न करने, असंवैधानिक पार्किंग करने के मामलों समेत अन्य नियम विरुद्ध पर चलान काटा गया।
Also read – सरगुजा में कम वर्षा होने से किसान परेशान …रोपाई के लिए पानी का अभाव।