AMBIKAPUR NEWS – ‘उड़ान’ योजना में अम्बिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर एयरपोर्ट का हुआ चयन …हवाई अड्डों के विकास के लिए आवंटित किए गए 215.13 करोड़ रुपये।
AMBIKAPUR NEWS – विकास के लिए आबंटित किये गए करोड़ो रूपये –
उड़ान योजना के अंतर्गत छःग राज्य के अम्बिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर हवाई अड्डों के विकास के लिए 215.13 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। जिसमें से 30 जून 2024 तक 191.64 करोड़ रूपए व्यय किए गए हैं। इसमें अंबिकापुर के लिए 90 करोड़, बिलासपुर के लिए 55 करोड़ और जगदलपुर के लिए 70.13 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
Also read – अम्बिकापुर-रेणुकूट रेललाइन के लिए विधानसभा में चले 30 मिनट चर्चा के बाद पारित हुआ प्रस्ताव।