AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर-रेणुकूट रेललाइन के लिए विधानसभा में चले 30 मिनट चर्चा के बाद पारित हुआ प्रस्ताव।
बहु प्रतीक्षित 144 किमी लंबे अंबिकापुर-रेणुकूट रेल मार्ग को जल्द ही रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलती दिखाई दे सकती है। रेल लाइन संघर्ष मोर्चा की तरफ से उठाई गई मांग के क्रम में जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसको लेकर शुक्रवार को प्रस्ताव पास करते हुए, उसे मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – अन्य राज्यों व शहरों के लिए मिल सकेगी सीधी कलेक्टिविटी –
एमएलए धर्मजीत सिंह ने इस रेल लाइन के लिए सरगुजा वासियों का संघर्ष बताया जहां 150 किमी पैदल यात्रा कर आंदोलन की शुरुआत की गई थी। इस रेल मार्ग से अन्य कुछ राज्यों तक भी सीधे सफर की जा सकेगी। इस रेल लाइन से सरगुजा-सोनभद्र क्षेत्र और बलरामपुर-बैकुंठपुर को कोलकाता, पटना, जबलपुर, बनारस, लखनऊ, अयोध्या आदि से सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। विधानसभा में 30 मिनट तक चले चर्चा के बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
Also read – मैनपाट में हाथियों के वजह से आमजन का हो रहा जीना हराम …वन विभाग का भी नही मिल रहा साथ।