AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट में हाथियों के वजह से आमजन का हो रहा जीना हराम …वन विभाग का भी नही मिल रहा साथ।
छःग का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में इन दिनों हाथियों का झुंड कहर ढा रहा है। आये दिन लोगों के घर तोड़ने के साथ अनाज भी खाकर तीतर-बितर कर रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – वन विभाग का भी नही मिल रहा साथ –
मैनपाट इलाके में दिन प्रतिदिन हाथियों का झुंड लोगों की फसलों के साथ घरों को भी नुकसान करने में लगा हुआ है। प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही हुआ है। हाथियों के झुंड से परेशान हुए स्थानीय निवासियों द्वारा वन विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल भी किया जाता है परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती।
Also read – छःग के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एनईपी एम्बेसडर छात्र-छात्राओं का होगा मनोनयन …जारी किया गया दिशा निर्देश।