AMBIKAPUR NEWS – आगामी 2 अगस्त को सरगुजा में संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन … संभागायुक्त ने दिए ज़रूरी दिशा निर्देश।
सरगुजा जिले में संभाग स्तर पर बड़ा संवाद कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा है जो की अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने के संबंध में होगा। इस संबंध में सरगुजा संभाग आयुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
AMBIKAPUR NEWS – कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने सम्बंधित दिशा-निर्देश दिए –
संभाग स्तरीय कार्यक्रम हेतु श्रेणीवार युवा स्कूल व कॉलेज छात्र, युवा व्यवसायी, स्टार्टअप संस्था के प्रतिनिधि, युवा क्षेत्र में आवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, युवा क्षेत्र में कार्यरत एन.जी.ओ. प्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक, एफ.पी.ओ. प्रतिनिधि, कृषि प्रसंस्करण संस्था के प्रतिनिधि, ट्राइबल क्षेत्र के प्रतिनिधि, कृषि व संबंध क्षेत्र में आवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति।
AMBIKAPUR NEWS – एन.जी.ओ., सी.बी.ओ. प्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह प्रतिनिधि, महिला उद्यमी, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, महिला सशक्तिकरण में अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, संबंधित क्षेत्र में कार्यरत एन.जी.ओ., सी.बी.ओ. प्रतिनिधि, सामाजिक, आर्थिक, कला इत्यादि के क्षेत्र के ख्याति प्राप्त प्रबुद्धजन प्रतिभागियों का चयन करने के साथ प्रतिभागियों की कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करना, बैठक स्थल चयन व व्यवस्था इत्यादि, फ्लैक्स, बैनर इत्यादि, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार सहित सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम उपस्थित होने हेतु आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।