AMBIKAPUR NEWS – 17 मार्च से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं… वितरित हुई गोपनीय सामग्री।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही अब 5वीं एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी 17 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, और परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री का वितरण भी किया जा चुका है, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा जिले में 2493 एग्जाम सेंटर –

छत्तीसगढ़ में पाँचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएँ 13 वर्षों के बाद आयोजित की जा रही हैं। सरगुजा जिले में लगभग 30,000 छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिनमें पाँचवी कक्षा के 15,000 से अधिक और आठवीं कक्षा के 14,000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सरगुजा जिले में कुल 2493 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल परिसर से जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा की उपस्थिति में प्रश्न पत्रों सहित अन्य परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया।
Also read – रंगों के संग संवेदना… कलेक्टर विलास भोसकर ने दिव्यांग, वृद्ध और अनाथ बच्चों संग मनाया होली का त्यौहार।