AMBIKAPUR NEWS – रायगढ़ बॉर्डर से मैनपाट तक उत्पात मचाता हाथियों का झुंड …स्थानीय लोगों की उड़ी नींद।
बीते कुछ दिनों से अंबिकापुर के विभिन्न हिस्सों में हाथियों के झुंड ने काफी तबाही मचाई है लोगों के घर उजाड़ने के साथ घरों में रखे अनाजों को भी क्षति पहुंचाया है।
AMBIKAPUR NEWS – रायगढ़ बॉर्डर से मैनपाट तक हाथियों का ख़ौफ़ –
मैनपाट के लोगों का हाथियों ने जीना हराम कर रखा है। जहां दिन में हाथियों का झुंड रायगढ़ बॉर्डर के कापू क्षेत्र में विचरण करता है और शाम होते ही मैनपाट की ओर रुख करता है। ग्रामीणों में दहशत है, घर क्षतिग्रस्त होने पर भटकने को लोग मजबूर हो रहे हैं।
Also read – अम्बिकापुर की सड़कों को मवेशियों ने बनाया अड्डा …आए दिन दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि।