AMBIKAPUR NEWS – बरसात के समय मैनपाट इलाके के कापू मार्ग की खूबसूरती कर रही लोगों को आकर्षित।
जुलाई माह में हुई बरसात के बाद पारा 30 डिग्री के अंदर बना हुआ है। वही प्रदेश के सरगुजा जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है तो कुछ हिस्सों में अब तक ठीक से बरसात नहीं पहुंच पाई है। वही बारिश होने के पश्चात अंबिकापुर स्थित मैनपाट में खूबसूरती और भी अधिक बढ़ गई है।
AMBIKAPUR NEWS – जमीन पर उतरे बादल –
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले अंबिकापुर स्थित मैनपाट में बरसात के समय लोगों को आकर्षित करने वाला दृश्य दिख रहा है जहां मैनपाट इलाके के कापू मार्ग में ऐसा नजारा है मानो बादल जमीन पर उतर आए हो और जंगल पहाड़ के बीच बादल घूमते दिख रहे हैं। मैनपाट पर्यटकों के लिए खूबसूरती का केंद्र तो है ही लेकिन इन दिनों मैनपाट की खूबसूरती बरसात के कारण अधिक बढ़ गई है।