AMBIKAPUR NEWS – आज सरगुजा समेत प्रदेश के इन नौ जिलों में होगी भीषण बारिश … येलो अलर्ट किया गया जारी।
प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। परंतु छत्तीसगढ़ की यदि बात करें तो गत वर्ष से कुछ प्रतिशत अब तक कम वर्षा हुई है। कई जिले हैं जहां मानसून का असर पिछले वर्ष से अबतक कम दिख रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा में येलो अलर्ट जारी –
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 13 जुलाई को भीषण बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन नौ जिलों के विभिन्न हिस्सों में भीषण बारिश होने वाली है जिसमे आज प्रदेश के कुल 9 जिलों में भीषण बारिश होने की सम्भावन है। मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर शामिल हैं।