AMBIKAPUR NEWS – क्या राजीव गांधी पीजी कॉलेज 6th सेमेस्टर के छात्रों के पीजी में एडमिशन के दौरान आएगी कोई दिक्कत? जुलाई में खत्म हो रहा है एडमिशन डेट …आइये जानते हैं कैसे होगा एडमिशन।
सत्र 2024-25 के लिए संत गुरु विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश से पूर्व पंजीयन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है एवं हजारों छात्रों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है एवं पंजीयन हेतु पोर्टल खुले हुए हैं तत्पश्चात छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा। परंतु इसमें यह बड़ा सवाल है कि अंबिकापुर स्थित स्वशासी राजीव गांधी पीजी कॉलेज के 6 सेमेस्टर के छात्र जुलाई के बाद कैसे करवाएंगे अपना पीजी में एडमिशन ?
AMBIKAPUR NEWS – जुलाई के दूसरे हफ्ते से होगी 6th सेमेस्टर की परीक्षा, परिणाम आने में लगेंगे एक लगभग 20 दिन –
दरअसल इस सत्र से समस्त संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में छात्र नई शिक्षा नीति के तहत अध्ययन करेंगे जिनके लिए प्रवेध प्रारम्भ हो चुका है। वही बहुत से छात्रों के मन में इस बात को लेकर चिंता है कि पीजी कॉलेज स्वशासी महाविद्यालय कि अब तक 6 सेमेस्टर की परीक्षा भी आयोजित नहीं हुई है (परीक्षा हेतु डेटशीट जारी कर दिया गया है) और परीक्षा परिणाम आने में भी लगभग एक से डेढ़ माह लग जाएंगे तो आखिर छात्रों का पीजी में एडमिशन होगा कैसे ?
AMBIKAPUR NEWS – महाविद्यालय के वेबसाइट पर ही होगा पंजीयन एवं प्रवेश –
तो पीजी कॉलेज स्वशासी महाविद्यालय है एवं अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा 2021 से ही सेमेस्टर पैटर्न पर अध्ययन होता आ रहा है। वही 6th सेमेस्टर के छात्र परीक्षा के पश्चात महाविद्यालय में पीजी (स्नातकोत्तर) करने हेतु महाविद्यालय के ही वेबसाइट पर पंजीयन करने पश्चात प्रवेश लेंगे।
AMBIKAPUR NEWS उनका विश्वविद्यालय के अधिसूचना से या प्रवेश की तारीखों से कोई लेना देना नहीं है अर्थात पीजी कॉलेज 6th सेमेस्टर के छात्रों का जब परीक्षा संपन्न हो जाएगा एवं उसके पश्चात परिणाम जारी होंगे फिर पीजी में प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा एवं महाविद्यालय के पोर्टल पर ही प्रवेश शुल्क भुगतान के साथ एडमिशन होंगे। इसमे महाविद्यालय द्वारा ही सारे प्रक्रिया अपनाए जाएंगे।