AMBIKAPUR NEWS – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सम्बंध में अम्बिकापुर के के.आर टेक्निकल कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के संबंध में महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए के आर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में एक दिवसीय कार्यशाला का कलः आयोजन किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मास्टर ट्रेनर डॉ. एस.एन पांडे रहे उपस्थित –
AMBIKAPUR NEWS इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मास्टर ट्रेनर डॉ.एस.एन. पांडे, कृष्ण आभा शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, महाविद्यालय की डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समन्वयक श्रीमती रीनू जैन, प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा, आईक्यूएसी समन्वयक सुश्री प्रजा सिंह राजपूत, नैक समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी, सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सहायक प्राध्यापक और कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – ‘ऑनर्स/ऑनर्स विथ रिसर्च’ की उपाधि इस प्रकार छात्र कर सकते हैं प्राप्त –
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर मास्टर ट्रेनर डॉ.एस.एन.पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति तीन/चार वर्षीय बहु-संकायी स्नातक पाठ्यक्रम क्रेडिट पर आधारित होने के साथ ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत होंगे। 03 या 04 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को विद्यार्थी अधिकतम 07 वर्षों में पूर्ण कर सकता है।
पाठ्यक्रम अवधि में विद्यार्थी “बहु- निकास” प्रावधान के अंतर्गत प्रथम वर्ष पूर्ण कर किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे उस संकाय के अंतर्गत ‘सर्टिफिकेट’ दो वर्ष पूर्ण कर छोड़ने पर ‘डिप्लोमा’ की उपाधि दी जाएगी एवं तृतीय वर्ष पूर्ण करने पर स्नातक की उपाधि प्राप्त कर पाठ्यक्रम को छोड सकता है। जिन विद्यार्थियों को विषय विशेष में विशेषज्ञता प्राप्त करने या शोध करने की इच्छा हो वे पाठ्यक्रम को निरंतर चौथे वर्ष में जारी रख सकते हैं एवं ‘ऑनर्स/ऑनर्स विथ रिसर्च’ की उपाधि चौथे वर्ष में प्राप्त कर सकते हैं।