AMBIKAPUR NEWS – प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी पहुंचे अंबिकापुर …पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
प्रदेश के वित्त मंत्री और सरगुजा जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी चौधरी का अम्बिकापुर दौरा पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ हुआ उसके बाद जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आदिवासियों से जुड़े मामलों पर उन्होंने निर्देश दिए।
AMBIKAPUR NEWS – जिले के सर्वांगीण विकास हेतु की बैठक –
बैठक में जिले की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सरगुजा के सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय हो। सभी के समन्वित प्रयास से जिले के बेहतर विकास की परिकल्पना साकार होगी।
AMBIKAPUR NEWS – उन्होंने सरगुजा में ऐसे 10 बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करने के निर्देश कलेक्टर श्री भोसकर को दिए, जो सरगुजा जिले की पहचान बन सके और आमजन को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्पोर्ट्स, पर्यावरण सौंदर्यीकरण, सड़क, शहरी विकास, रोजगार आदि से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें, और इन्हें डीएमएफ, सीएसआर जैसे मद के सहयोग से तैयार कराने की कार्ययोजना बनाकर पूर्ण कराएं। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा आसान गवर्नेंस स्थापित करना है जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचे।
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में छात्र/छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू …जारी किये गए निर्देश।
AMBIKAPUR NEWS – समीक्षा बैठक में ये बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित –
वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, आर्थिक, सांख्यिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री, ओपी चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई जहां सांसद , चिंतामणि महाराज, विधायक अंबिकापुर, राजेश अग्रवाल, विधायक लुण्ड्रा, प्रबोध मिंज और विधायक सीतापुर, रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर, विलास भोसकर, एसपी, योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी , तेजस शेखर, सीईओ जिला पंचायत , नूतन कंवर सहित, अपर कलेक्टर , एएल ध्रुव उपस्थित रहे।