AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में कलः आयोजित होगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम …नगर पुलिस अधीक्षक रहेंगे उपस्थित।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल यानी 3 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से ऑडिटोरियम में करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – नगर पुलिस अधिक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी रहेंगे उपस्थित –
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 03.07.2024 (समय 10.00 बजे से 12.00 बजे तक) संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा एवं व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र – छात्राओं को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण देने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि यूपीएससी, पीएससी एवं व्यापम द्वारा कई तरह की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जहां हजारों- लाखों छात्र उपस्थित होते हैं एवं उन्हें गाइडलाइन की आवश्यकता पड़ती है। वहीं यह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम निशुल्क है एवं सभी छात्र इसमें आमंत्रित है जहां अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों को प्रेरणादायक बातें बतायीं जाएंगी एवं परीक्षाओं में किस प्रकार तैयारी की जाए इन विषय पर सलाह भी दिए जाएंगे।
Also read – जून माह में मानसून का दिखा हल्का असर ….भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत वहीं सड़कों का हुआ बुरा हाल।
AMBIKAPUR NEWS – छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर –
ऐसे करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी उत्सुकता बढ़ेगी एवं उनकी तैयारियों में भी इसका असर दिखेगा। पढ़ाई के बीच तरह-तरह की आ रही दिक्कतों का निराकरण हेतु टिप्स मिल सकेंगे।