AMBIKAPUR NEWS – परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट जशपुर और कांसाबेल महाविद्यालय के छात्र 90 से 100 किमी की दूरी तय कर पहुंचे सरगुजा विश्वविद्यालय …आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव से की यह मांग।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 का हालही में परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग कई संकाय के परिणाम जारी किए जा चुके हैं वहीं कुछ संकाय के अभी बाकी हैं। वहीं जशपुर और कांसाबेल के महाविद्यालय के छात्र 90 से 100 किमी की दूरी तय कर पहुंचे सरगुजा विश्वविद्यालय।
AMBIKAPUR NEWS – छात्रों को शून्य अंक देने एवं परीक्षा परिणाम में अब्सेंट का मामला –
बहुत से छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट है वही बहुत से छात्रों का यह भी कहना है कि उनके द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा में शामिल होने के पश्चात भी उन्हें 00 अंक दिए गए हैं अथवा उन्हें अब्सेंट कर दिया गया है। कई सारे शासकीय महाविद्यालयो के खास कर बीएससी के छात्रों को एक ही विषय में उनके पूरे कक्षा को 00 अंक दिया गया है यह केवल 1 नही पूरे संभाग भर के कई सारे शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के साथ हुआ है।
AMBIKAPUR NEWS – आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव से एक हफ्ते के अंदर जांच की मांग की –
वहीं छात्र लगभग 90 किमी की दूरी तय कर विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां यह भी देखा जरा है की सभी छात्र अब तक जिनके 00 अंक आए है वह सभी शासकीय महाविद्यालय के छात्र है , निजी संस्थाओं से अब तक किसी भी छात्र के 00 अंक मिलने की सूचना नहीं मिली है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा कदम आगे बढ़ाया गया एवं छात्रों की समस्याओं को देखते हुए कुलसचिव से एक हफ्ते के अंदर की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई यदि विलम्ब होता है तो संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – कुलसचिव को आवेदन के साथ छात्रों ने सौंपा परीक्षा परिणाम की छायाप्रति –
वहीं संघ संघ के साथ पहुंचे तमाम छात्रों द्वारा अपना परीक्षा परिणाम की छायाप्रति संलग्न कर कुलसचिव को सौंपा गया वहीं कुलसचिव द्वारा आश्वासन रूप में कहा गया कि छात्रों एवं संघ की शिकायतों पर यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा एवं निष्पक्ष तरीके से छात्र हित में फैसला लिया जाएगा। वहीं कुलसचिव द्वारा यह भी कहा गया कि यदि इसमें प्रोफेसर द्वारा गलत कॉपियां जांच की गई होगी या उनके द्वारा उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित करार दिया गया होगा तो उन्हें इसकी भरपाई करनी होगी।
यहां तक की कुलसचिव ने कहा कि कई बार छात्रों द्वारा भी परीक्षा में उपस्थित होने पश्चात अटेंडेंस शीट पर गलत जगह सिग्नेचर कर दिया जाता है या अन्य कारण भी रहते हैं। परन्तु उन छात्रों के परीक्षा परिणाम एवं अटेंडेंस शीट को पुनः जांच किया जाएगा।
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया बीए प्रथम वर्ष समेत इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम …यहां देखें।
AMBIKAPUR NEWS – विश्वविद्यालय 10 जुलाई तक अन्य संकायों के परीक्षा परिणाम करेगा जारी –
विश्वविद्यालय द्वारा अब तक लगभग सभी संकाय के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जा चुके हैं वही जो परीक्षा परिणाम बाकी भी हैं उन संकायों के 10 जुलाई तक विश्वविद्यालय जारी कर देगा। संघ के मांग पर कुलसचिव ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया एवं जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात भी कही। इस दौरान आनंद पटेल, रामप्रवेश, रवि गुप्ता, संजय बड़ा, शुभम, सौरभ यादव, दिवाकर गुप्ता, अंजली पांडे, रिया गुप्ता एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।