AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का हुआ उद्घाटन।
दिनांक 27/06/2024 को राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ. वंशगोपाल सिंह ने कॉलेज ऑडीटोरियम में माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात एम.कॉम. की छात्राओं ने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना , राज्य गीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
AMBIKAPUR NEWS – प्राचार्य एवं संगोष्ठी के संयोजक द्वारा अतिथियों को पौधा देकर किया स्वागत –
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला तथा संगोष्ठी के संयोजक डॉ. ए.के. गौर ने पौधा देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उदबोधन देते हुए प्रो. रिजवान उल्ला ने कहा कि संगोष्ठी का आयोजन ज्ञान के संगम और विस्तार का अवसर होता है। यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हमारे बुलावे को देश के बड़े-बड़े विद्वान यहाँ पधारे हैं।
यह हमारे विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए बहुत मूल्यवान अवसर है। मैं आशा करता हूँ कि वे इस ज्ञान समागम का पूरा लाभ उठाएंगे तथा विमर्श में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात् वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार गौर ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला एवं संगोष्ठी की पूरी रूपरेखा छात्रों, प्राध्यापकों एवं मुख्य अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की।
AMBIKAPUR NEWS – आर्थिक साम्राज्यवाद देश के लिए खतरा “कुलपति माननीय डॉ. वंशगोपाल सिंह” –
संगोष्ठी का उदघाटन वक्तव्य देते हुए कुलपति माननीय डॉ. वंशगोपाल सिंह ने कहा कि आज आर्थिक साम्राज्यवाद देश के समक्ष सबसे बड़ा खतरा है। देश सबसे पहले आता है, हमें अपने देश की आर्थिक मजबूती के लिए अर्थव्यवस्था में नए आयाम जोड़ने होंगे जिससे हम आर्थिक साम्राज्यवादी शक्तियों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर पायें।
AMBIKAPUR NEWS आगे उन्होंने कहा कि ट्रेड के क्षेत्र में भारत आज के समय के साथ-साथ पहले भी मजबूत रहा है एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था में आजादी के समय से पहले से योगदान देता आ रहा है। जब आधुनिकीकरण का परछाई अर्थव्यवस्था में नहीं पड़ी थी तब भी व्यापार के मामले में भारत विश्व भर में चर्चा का विषय था। भारत को विकासशील से विकसित बनाने के लिए लिए इस प्रकार की संगोष्ठी के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में ही नए-नए विचार और शोध उभर कर सामने आते हैं जो भविष्य को दिशा देते हैं।
AMBIKAPUR NEWS – आधुनिकीकरण के बाद अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही आगे –
संगोष्ठी का बीज वक्तव्य देते हुए प्रो. शोभित बाजपेयी ने कहा कि अर्थव्यवस्था पहले भी विकासशील होती थी लेकिन आधुनिकीकरण के बाद के समय में अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने आजादी के पहले एवं उसके बाद की अर्थव्यवस्था के अंतर को समझाया। माल, मनुष्य, मुद्रा के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन के योगदान पर प्रकाश डाला।
AMBIKAPUR NEWS – विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय तिवारी ने संगोष्ठी को नई शिक्षा नीति से जोड़ा –
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय तिवारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में व्यापार एवं वाणिज्य के नए उभरते आयाम को नई शिक्षा नीति से जोड़ते हुए कहा कि आने वाला समय व पढाई व्यापर वाणिज्य से गहराई से जुडी होगी। छात्र को विभिन्न प्रकार के विषयों के साथ-साथ शोध एवं अध्ययन के क्षेत्र में कार्य करना होगा जिससे वे अर्थव्यवस्था में अपना योगदान महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
AMBIKAPUR NEWS – वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों ने अतिथियों को भेंट किया स्मृति चिन्ह –
उदघाटन सत्र के अंत में वाणिज्य विभाग के प्रोफेसरों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी व प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. उमेश पाण्डेय ने तह धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. शम्पू तिर्की ने किया।