AMBIKAPUR NEWS – मानसून सही से अंबिकापुर में पहुंचा नहीं की इधर रोड बन गए स्विमिंग पूल।
भीषण गर्मी के बाद अंबिकापुर में अब आए दिन बारिश होते दिख रही है। हालांकि इस साल मानसून थोड़ा विलंब से आ रहा है। बीते दिनों बारिश से मौसम में हल्का परिवर्तन हुआ। वहीं उमस ने ज्यादा प्रभावित किया है। इधर थोड़े बारिश में ही अंबिकापुर के सड़कों का हाल बेहाल हो गया है।
AMBIKAPUR NEWS – नालियों का सही से निर्माण न होने से पानी सड़कों पर ही भर रहे हैं –
अंबिकापुर में हुए थोड़े बारिश में ही कई हिस्सों में सड़क लबालब पानी से भर गए हैं। कारण सड़क के गड्ढे व निर्माणाधीन नालियां हैं। बारिश होने के पश्चात नालियों में पानी के न जाने से एवं कचरा फंसने से पानी सड़क पर ही जाम जा रहे हैं वहीं इससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का वह सबसे बड़ी बात दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है।
हालांकि सड़कों पर पानी जमने का यह मामला अंबिकापुर में पहली बार नहीं है। बीते कई सालों से अंबिकापुर के सड़कों का यही हाल रहा है और आए दिन दुर्घटना भी होते रहती है। इस बार लोग यह समस्या से त्रस्त हो चुके हैं एवं आए दिन दुर्घटना होने से लोगों के बीच काफी डर भी बना हुआ है।
Also read – भारतीय एविएशन सर्विसेज में 3500 से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्ती …यहां करें आवेदन।
AMBIKAPUR NEWS – इन हिस्सों में समस्या अधिक –
अंबिकापुर के कई हिस्से में सड़कों का हाल बेहाल है जहां गांधी चौक व पीजी कॉलेज के सामने। शहर के मुख्य ऐसे मार्ग हैं जहां लोगों का आवागमन होते रहता है। प्रशासन को कई बार इसकी ओर ध्यान देने को भी कहा गया परंतु अब तक सड़कों के खस्ता हालत पर कोई कार्य नहीं हुआ है।