AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज में इन कक्षाओं का परीक्षा फॉर्म भराना हुआ शुरू …इस तारीख तक छात्र भर सकेंगे फॉर्म।
बीते दिनों राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा आगामी सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जल्द परीक्षा फॉर्म भरने की मांग की गई थी जिसके बाद महाविद्यालय द्वारा सूचना निकालकर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भराना शुरू कर दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – परीक्षा फॉर्म भरने 27 जून अंतिम तिथि वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 29 जून निर्धारित –
स्वशासी प्रणाली के अन्तर्गत संचालित एल.एल.बी., बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बीसीए, षष्ठम सेमेस्टर एवं एम.ए./एम.एस.सी / एम.कॉम./ एलएल.एम्. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर नियमित जून-2024 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की समय-सारणी निम्नानुसार घोषित की जाती है-
- ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20.06.2024 से 27.06.2024 तक
- 200 रु. प्रति दिवस की दर से विलंब शुल्क के साथ 29.06.2024 तक
AMBIKAPUR NEWS – जानें शुल्क विवरण –
◆ एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम/एलएल.एम. द्वितीय सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) – 1330.00
◆ एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम/एलएल.एम. चतुर्थ सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) – 1230.00
◆ एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम द्वितीय (प्रायोगिक विषय सहित) – 1430.00
◆ एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय सहित) – 1330.00
◆ बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम/ षष्ठम सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय रहित) – 1065.00
◆ बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम/बीसीए षष्ठम सेमेस्टर (प्रायोगिक विषय सहित) – 1165.00
◆ एल.एल.बी. (Old Course) षष्ठम सेमेस्टर (क्लिनिकल विषय सहित) – 1540.00
◆ फिल्ड वर्क (केवल एम.एस.डब्लू, के दोनो सेमेस्टर हेतु) – 300.00
◆ डिजर्टेशन/प्रोजेक्ट (केवल स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर हेतु) – 300.00
◆ माईग्रेशन सार्टिफिकेट (स्नातक षष्ठम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर हेतु) – 200.00
◆ प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट (स्नातक षष्ठम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर हेतु) – 200.00
Also read – आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं कविताओं के साथ प्रारम्भ हुआ रामगढ़ महोत्सव।
AMBIKAPUR NEWS – निम्न दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में परीक्षा फॉर्म जमा करेंगे छात्र –
◆ पिछले समस्त कक्षाओं की अंक सूची।
◆ ABC ID की छायाप्रति।
◆ Feedback एवं Student Satisfaction Survey फॉर्म भरकर निर्धारित जगह पर महाविद्यालय में दिखाना है।