AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी स्वशासी पीजी कॉलेज ने जारी किया यूजी के विभिन्न संकायों का परिणाम …इस प्रकार देखें।
राजीव गांधी स्वशासी पीजी कॉलेज ने आज दिनाँक 19 जून को यूजी के विभिन्न संकायों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने संकाय का परिणाम देख सकते हैं।
AMBIKAPUR NEWS – इन विषयों का जारी हुआ परीक्षा परिणाम –
BCA IV sem (back) BCA V sem (Regular)
B.COM IIIrd & IV sem (Back)
B.COM C.S. IIIrd & IV sem (Back)
B. COM Vth Sem (plain and CS Regular)
BSc III sem Bio and BIO GEOLOGY (Back)
इन सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छात्र कॉलेज पोर्टल पर ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म लिंक में स्टूडेंट login कर अपना रिज़ल्ट ऑप्शन क्लिक करने के बाद प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं l
AMBIKAPUR NEWS – इस प्रकार देखे रिजल्ट –
◆ महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं।
◆ वेबसाइट खुलते ही ऊपर ONLINE EXAM FORM 2023-24 ऑप्शन पर क्लिक करें।
◆ ACADEMIC YEAR 2023-24 के बाद SELECT COURSE में अपना संकाय चुनें फिर ENROLLMENT NUMBER दर्ज करें।
◆ STUDENT LOGIN होने के पश्चात ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें।
◆ बाएं तरफ ONLINE RESULT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
◆ RESULT सामने खुलेगा और SAVE करने या डाउनलोड करने के लिए PRINT के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।