AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अब स्थाई यातायात कर्मियों की होगी तैनाती …ट्रैफिक पुलिस बूथ किए जा रहे स्थापित।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अब स्थाई यातायात कर्मियों की होगी तैनाती …ट्रैफिक पुलिस बूथ किए जा रहे स्थापित।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंबिकापुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की स्थाई तैनाती होगी जिसके लिए कई चौक पर बूथ स्थापित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आमजन भी यातायात नियमो की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के 10 चौक-चौराहों पर स्थापित किए जा रहे बूथ –
AMBIKAPUR NEWS

बीते दिनों सरगुजा के नए एसपी श्री योगेश पटेल ने पदभार ग्रहण किया उसके बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया और अंबिकापुर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थाई यातायात कर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया। अब शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात कर्मियों के लिए भूत स्थापित किया जा रहे हैं जिनमें कई चौक पर बूथ स्थापित हो भी चुके हैं।

Also read – गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शंकरघाट पर हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ …काशी से आए पांच ब्राम्हणों ने मंत्रोच्चारण के साथ की गंगा आरती।

AMBIKAPUR NEWS – यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध आमजन भी कर सकेंगे शिकायत –

शहर समेत जिले भर में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से हो सके इसके लिए अब यातायात कर्मियों के अतिरिक्त आमजन की भी पूरी जिम्मेदारी रहेगी यहां तक की आमजन शिकायत भी कर सकेंगे। शिकायत करने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा जारी त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 है जिस पर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते हैं। सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने यहां तक कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।