AMBIKAPUR NEWS – गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शंकरघाट पर हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ …काशी से आए पांच ब्राम्हणों ने मंत्रोच्चारण के साथ की गंगा आरती।
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर अंबिकापुर के शंकर घाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रातः काल से लेकर कीर्तन-भजन के साथ संध्या आरती तक लोग श्रद्धा भाव से घाट पर जमे रहे। शाम होते ही घाट पर जलाए दीपों ने सजावट में चार-चांद लगाए जो काफी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
AMBIKAPUR NEWS – साफ-सफाई कर सजाया गया घाट –
गंगा दशहरा के कुछ दिवस पूर्व से ही शंकर घाट पर साफ सफाई शुरू हो गई थी। शंकर घाट सेवा समिति ने सफाई व्यवस्था का जिम्मा बखूबी में निभाया वहीं साज-सज्जा से शंकर घाट को पूरी तरह सजाया भी। गंगा दशहरा के दिन प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही, फूलमाला से घाट को आकर्षक बनाया गया। शाम होते ही घाट अत्यधिक आकर्षक दिखने लगा।
Also read – भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने बढ़ाई गर्मी की छुट्टी …इस तारीख से खुलेंगे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल।
AMBIKAPUR NEWS – काशी से आए पांच ब्राम्हणों ने कराई गंगा आरती –
शंकर घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु हवन पूजा करने आए वही घाट पर 20 लोगों की टीम ने भजन संध्या की भी मनमोहन और आकर्षक प्रस्तुति दी जिससे भक्त भी अपने आपको रोक नहीं सके और भजन की धुनों पर झूमने लगे। वहीं शाम को शंकर घाट भक्ति में डूबा नज़र आया जब काशी से पधारे पांच ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती की गई व शंखनाद से सम्पन्न कराई।