AMBIKAPUR NEWS – बलौदाबाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बदले गए एसपी व कलेक्टर ….सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल की हुई बलौदाबाजार पोस्टिंग।
सतनामी समाज द्वारा हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बलौदा बाजार के प्रशांत माहौल को देखते हुए आदेश जारी कर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है वही सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार भेजा गया है।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा के नए एसपी होंगे श्री योगेश पटेल, देखे आदेश –
- श्री सदानन्द कुमार (भापुसे-2010) पुलिस अधीक्षक, बालौदाबाजार-भाटापारा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।
- श्री विजय अग्रवाल, (भगापुसे-2012) पुलिस अधीक्षक, अंबिकापुर (सरगुजा) को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ करता है।
- श्री योगेश पटेल, (भापुसे-2018) सेनानी, 4थीं वाहिनी छसबल, माना, रायपुर को को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पुलिस अधीक्षक, अंबिकापुर (सरगुजा) के पद पर पदस्थ करता है।
AMBIKAPUR NEWS – बलौदाबाज़र के नए कलेक्टर होंगे दीपक सोनी –
राज्य शासन एतद्वारा श्री कुमार लाल चौहान भा.प्र.से. (2009), कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।
2/ श्री दीपक सोनी, भा.प्र.से. (2011), रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ करता है।