AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सरगुजा पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की जा रही कार्यवाही।
अंबिकापुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान के तहत कई सख्त नियमो का पालन करवाने जांच कर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर देर रात जांच कर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – 60 हज़ार रुपये जुर्माना किया गया वसूल –
गत दिवस रविवार को देर रात 9 बजे से 1 बजे तक राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की टीम ने अलग-अलग 16 स्थान पर पॉइंट निर्धारित कर देर रात तक वाहनों की सघन चेकिंग की। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 60 से अधिक वाहन चालकों से 60 हज़ार से अधिक रुपए जुर्माना वसूल किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना होने की आशंका रहती है जिसे देखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा या अभियान के तहत जांच कार्यवाही की जा रही है।
AMBIKAPUR NEWS – अंबेडकर चौक, बिलासपुर चौक समेत कई चौक-चौराहे पर जांच हेतु पुलिस की तैनाती –
सरगुजा एसपी श्री विजय अग्रवाल के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर जुर्माना किया जा रहा है जिसमें शहर के कई चौक चौराहे शामिल हैं। सद्भावना चौक, भारत माता चौक, न्यू बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, बिलासपुर चौक, पर संयुक्त सरगुजा पुलिस की टीम देर रात तक तैनात रही