AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस के कब्जे में पड़े 700 से अधिक वाहनों की होगी निलामी …टेंडर की प्रक्रिया हुई शुरू।
सरगुजा पुलिस द्वारा लगभग 10 से अधिक थानों में कब्जा किए गए वाहनों की स्थिति अब खराब होते जा रही है। जिसे देखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा सभी वाहनों को नीलाम करने हेतु टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
AMBIKAPUR NEWS – थानों में पड़े सड़ रहे हैं वाहन –
बता दें कि सरगुजा पुलिस द्वारा नीलामी की प्रक्रिया हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द ही सभी जब्त वाहनों का निपटारा किया जाएगा। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में पहली बार जब्त वाहनों की नीलामी की जाएगी। थाने में 700 से अधिक वाहन पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं, कई वाहन तो सड़ चुके हैं। वहीं कुछ अभी ठीक हालत में है जिन्हें जल्द नीलामी के माध्यम से थाना से हटाया जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – गांधीनगर थाने में 200 से अधिक वहीं मणिपुर थाने में 65 से अधिक पड़े हैं वाहन –
जिले के विभिन्न थानों में कुल मिलाकर 700 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं जिनमें लखनपुर में 16 वाहन, दरिमा 11, बतौली 18, सीतापुर 119, धौरपुर 16, उदयपुर 29, अम्बिकापुर 231, गांधीनगर 220, मणिपुर 67, कमलेश्वरपुर 16 वहीं लुंड्रा थाना में 29 वाहन जब्त किए गए हैं। बता दें कि 700 से अधिक वाहनों में चार पहिया, दो पहिया एवं साइकिल भी जब्ती में है जिन्हें नीलाम किया जाएग। नीलामी को लेकर सरगुजा एसपी श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि पारदर्शी रूप से नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।