AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संसदीय सीट से चिंतामणि महाराज ने जीता सरगुजा की जनता का दिल।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा संसदीय सीट से चिंतामणि महाराज ने जीता सरगुजा की जनता का दिल।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 जून को हुए आम चुनाव के मतगणना में छःग में भाजपा ने पूरी तरह से विपक्ष को पटखनी दे दी। कोरबा सीट को छोड़कर अन्य दस सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा। वही सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने 60000 से अधिक वोटो से जीत प्राप्त किया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – प्रातः आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, पॉलीटेकनिक कॉलेज में अंतिम परिणाम तक रुके रहे प्रत्याशी –
AMBIKAPUR NEWS

कल यानी 4 जून को सुबह से लेकर शाम तक अंबिकापुर में माहौल भाजपा का बना रहा। प्रातः 8:00 बजे से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू हुई जहां रुझानों के आने तक परिणाम के सफर में भाजपा प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज आगे रहे और अंततः 60,000 से अधिक वोटो से जीत प्राप्त की। मतगणना के शुरुआती समय से लेकर शाम परिणाम घोषित होने तक सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही रुक रहे।

Also read – आंकड़ों के हिसाब से एनडीए की बन रही सरकार …नरेन्द्र मोदी लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ।

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा में 70% से अधिक हुआ था मतदान –

लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को सम्पन्न हुआ था। छःग के सभी सीटों पर मतदान पूर्ण हुआ था। वहीं सरगुजा में कुल 79.89% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा लुंड्रा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई जहाँ कुल 84.04% वोट पड़े। अम्बिकापुर में 75.20%, प्रेमनगर 78.71%, भटगांव 79.78%, प्रतापपुर 80.98%, रामानुजगंज 80.40%, सामरी 81.57%, सीतापुर 79.71 मतदान हुए। इस प्रतिशत के आंकड़े में भाजपा ने बड़ी विजय हासिल की और सरगुजा सीट से अब अगले सांसद श्री चिंतामणि महाराज होंगे।