AMBIKAPUR NEWS – मतगणना की तैयारियां हुईं पूरी …कलः पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी तीन विधान सभा सीटों में पड़े वोटों की गिनती।
सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव के पश्चात अब 4 जून को सुबह 8:00 बजे से गिनती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं सरगुजा संसदीय सीट के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर में तीन विधानसभा सीटों में पड़े वोटो की गिनती होगी।
AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर व एसपी ने मतगणना के पूर्व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश –
अम्बिकापुर में कुल तीन संसदीय सीटों सीतापुर, लुंड्रा, अम्बिकापुर में पड़े वोटों की गिमती होगी। मतगणना के पूर्व मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्राइ रन किया गया। इस दौरान पोस्टल बैलेट, एवं काउंटिंग टेबल व्यवस्था, टेबुलेशन, अन्य इमरजेंसी में लगे अधिकारी कर्मचारियों से ड्राइविंग करवाया गया इसके पश्चात कलेक्टर व एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में पड़े 75.20% वोट, सबसे अधिक लुंड्रा विधान सभा मे –
लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को सम्पन्न हुआ था। छःग के सभी सीटों पर मतदान पूर्ण हुआ था। वहीं सरगुजा में कुल 79.89% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा लुंड्रा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई जहाँ कुल 84.04% वोट पड़े। अम्बिकापुर में 75.20%, प्रेमनगर 78.71%, भटगांव 79.78%, प्रतापपुर 80.98%, रामानुजगंज 80.40%, सामरी 81.57%, सीतापुर 79.71 मतदान हुए। अब देखना है सरगुजा का नया सांसद कौन बनता है। कलः यानी 4 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रातः 8:00 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी।