AMBIKAPUR NEWS – लिबरा वॉटरफॉल एक बार फिर हुआ प्रतिबंधित …29 मई को हुए घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने लिया निणर्य।
लिबरा वॉटरफॉल बीते 3 वर्षों से चर्चा में बना हुआ है। पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रख्यात लिबरा वॉटरफॉल अब घटनाओं के लिए सुर्खियों में हैं। बीते 29 मई को अम्बिकापुर के एक व्यक्ति की डूबने से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने पुनः प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
AMBIKAPUR NEWS – पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लिबरा वाटरफॉल में नहाने जाने वालों पर लगाया प्रतिबंध –
पिकनिक स्पॉट के लिए मशहूर लिबरा वॉटरफॉल एक बार फिर प्रतिबंधित हो गया है। 29 मई को लिबरा वॉटरफॉल घूमने गए अंबिकापुर स्थित गांधीनगर के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा यह सख्त निर्णय लिया गया है। यूं तो लिबरा वाटरफॉल में आमजन परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने अथवा घूमने या नहाने जाते हैं परंतु कुछ ऐसे सामाजिक तत्व भी रहते हैं जिनके कारण पूरा माहौल खराब हो जाता है एवं इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं।
AMBIKAPUR NEWS – पिछले वर्ष भी हादसे के कारण वाटरफॉल किया गया था प्रतिबंधित –
बीते वर्ष लिबरा वाटरफॉल में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ घूमने पहुंचता था। परन्तु कई दफा यहां मारपीट एवं नशे की भी शिकायत देखने को मिली। वही पिछले वर्ष अधिक भीड़ होने के कारण एक नाबालिग की डूबने के कारण जान भी चली गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोगों के लिए लिबरा वाटरफॉल को बंद कर दिया।