AMBIKAPUR COLLECTOR OFFICE – नवनियुक्त जिला कलेक्टर को बधाई देने और समाज के अहम मुद्दों पर चर्चा करने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ और कर्मचारी संघ पहुंचे कलेक्टर ऑफिस।
AMBIKAPUR COLLECTOR OFFICE – नए कलेक्टर के पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान का स्वागत किया। जहां नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही शहर के अन्य संघ भी बधाई देने व अहम मुद्दों पर चर्चा करने पहुंचे।
AMBIKAPUR COLLECTOR OFFICE – आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात –
नवनियुक्त कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान से भेंट करने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा व संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में संघ सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर से मुलाकात किया गया। पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले में पदस्थित होने की उन्हें बधाई दी गई, साथ ही संघ द्वारा सामाज हित में किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में बताया गया, नववर्ष की बधाई प्रेषित की गई एवं शहर से जुड़े कुछ अहम मुद्दों के बारे में चर्चा भी की गई। इस दौरान नीतीश भाई पटेल, विकास यादव, अतुल गुप्ता, संजय बड़ा, अनुराग तिवारी उपस्थित रहे।
Also read – अम्बिकापुर निवासी ‘अरविंद कुमार वर्मा’ होंगे छःग हाई कोर्ट के नए जज।
AMBIKAPUR COLLECTOR OFFICE – कर्मचारी संघ ने मुलाकात कर की परामर्शदात्री बैठक की मांग –
सरगुजा से कर्मचारी-अधिकारी संघ ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। सदस्यों ने कहा कि बीते दो साल से कर्मचारी संगठन की जिला परामर्शदात्री बैठक का आयोजन नहीं किया गया है। इस वजह से कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर से बैठक आयोजित करने की मांग की, ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। कलेक्टर ने भी सकारात्मक सहमति संघ के सदस्यों को दी। इस अवसर पर कौशलेंद्र पांडेय, कमलेश सोनी, डासीके मिश्रा, अनिल तिवारी, एलके सिंह, नवीन केशरी, नितेश पांडेय मौजूद रहे।