AMBIKAPUR BRAHMAKUMARIS – अम्बिकापुर में स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा नए साल पर 21 दिवसीय तपस्या कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।

Spread the love

AMBIKAPUR BRAHMAKUMARIS – अम्बिकापुर में स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा नए साल पर 21 दिवसीय तपस्या कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR BRAHMAKUMARIS – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि नव विश्व भवन चोपड़ापारा में पुराने वर्ष की विदाई नये वर्ष मैं अखण्ड योग- तपस्या व साधना के बल से चारों ओर शांति व पवित्रता का प्रकम्पन्न फैलाने व वायुमण्डल को सुखमय, शांतिमय बनाने का संकल्प लेते हुये 21 दिवसीय तपस्या कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR BRAHMAKUMARIS – सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मकुमारी विद्या दीदी ने बताया –
AMBIKAPUR BRAHMAKUMARIS

सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस नये वर्ष में सदा उमंग- उत्साह में रह, तीव्र गति से अपने. पुराने स्वभाव, संस्कार और व्यर्थ संकल्पों को विदाई देकर, नये प्लानिंग के साथ नये वर्ष की शुरूआत करें।

Also read – ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने टेस्ट के बाद एकदिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट से भी सन्यास की कर दी घोषणा।

हर कर्म भगवान को साथी बनाकर करेंगें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा सकारात्मक विचार ही आत्मविश्वास को बढ़ाता है, एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाती हैं जिससे लक्ष्य को सहज ही प्राप्त किया जा सकता है। नन्हें- नन्हें बच्चों ने नये वर्ष पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी।

AMBIKAPUR BRAHMAKUMARIS – शहर में शांति एवं सद्भाव बनाने का कार्य जारी –

नववर्ष पर ईश्वरीय विवि में तपस्या कार्यक्रम के शुभारंभ के अतिरिक्त कई ऐसे अवसर होते हैं जिन पर यहां की दीदी लोग द्वारा शहर में सद्भाव एवं शांति फैलाने जैसे सांस्कृतिक कार्य किये जाते हैं। नवरात्रि के अवसर पर देवियों की झांकियां देखने को मिलती हैं जिसे शहरवासी काफी दिलचस्पी से देखते हैं और कार्यक्रमों से जुड़ते हैं।