AMBIKAPUR AIRPORT – दरिमा एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानों के लिए स्टाफ की कमी बनी बाधा, दरिमा में छह दिन की उड़ानों पर रोक।
19 दिसंबर से अब तक अंबिकापुर-रायपुर-बिलासपुर के बीच हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही थी। लेकिन फ्लाई बिग एयरलाइंस द्वारा यह सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध कराने की बात कही गई। हालांकि, इसे पूरी तरह से लागू करना अभी आसान नहीं है। अंबिकापुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए छह दिन की सेवा शुरू करने में कुछ अड़चनें आ रही हैं।
AMBIKAPUR AIRPORT – स्टाफ की कमी बनी बाधा –
फ्लाई बिग एयरलाइंस ने AMBIKAPUR AIRPORT से रायपुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में छह दिन उड़ान के शेड्यूल की घोषणा कर दी थी, लेकिन यह नियमित हवाई सेवा अब जनवरी तक के लिए टल गई है। अंबिकापुर एयरपोर्ट, जो दरिमा में स्थित है, में नियमित सेवा की सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण फिलहाल छह दिन की उड़ान को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसके पीछे मुख्य कारण पर्याप्त स्टाफ की कमी बताया गया है। हालांकि, सप्ताह में पांच दिन उड़ान के लिए सहमति बनने की संभावना है, और सूत्रों के मुताबिक, साल के पहले हफ्ते में इस संबंध में मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Also read – सर्द हवाओं और घनी धुंध ने अंबिकापुर में बढ़ाई ठिठुरन… न्यूनतम तापमान में आई गिरावट।