AMBIKAPUR – राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द सरगुजा में ….राजीव भवन हुई कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक।
AMBIKAPUR – राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बहुत जल्द सरगुजा लोकसभा में आने वाली है। 15 फरवरी तक अनुमान लगाया जा रहा है कि वे पहुंच सकते हैं। जिसको लेकर कॉंग्रेस बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच अम्बिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई।
AMBIKAPUR – में यात्रा की तैयारी करते हुए, पूर्व मंत्री और यात्रा के संयोजक शिव कुमार डहरिया ने राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में, कांग्रेस पदाधिकारियों को यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
RAHUL GANDHI – शिव कुमार डहरिया ने दिए दिशा-निर्देश –
डहरिया ने यात्रा के मार्ग को लेकर उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह मुद्दा एक सामूहिक पहलू है और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्र करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सरगुज संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य भागों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
Also read – सरगुजा विश्वविद्यालय का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि करीब …..दो दिन शेष।
यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि न्याय और समाज के मुद्दों पर भी केंद्रित है। डहरिया ने समितियों का गठन करने का निर्देश देते हुए यात्रा की तैयारी में सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी संगठनात्मक प्रक्रियाओं को समर्थन किया।
AMBIKAPUR – आज सरगुजा आएंगे सचिन पायलट –
AMBIKAPUR – राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने शनिवार को यानी आज 3 फरवरी को सरगुजा प्रवास पर रहने का निर्णय लिया है। उनका मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शामिल होना है। इस मुहिम के अंतर्गत, प्रभारी महामंत्री पायलट राजीव भवन में दोपहर 12.30 बजे एक बैठक आयोजित करेंगे।
इस बैठक में पूर्व विधायकों, प्रदेश और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ-साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए आदेश दिया गया है। यह बैठक एक महत्वपूर्ण मंच है जहां योजना बनेगी और सहयोग के माध्यम से न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। पायलट ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सहभागिता की आमंत्रण किया है ताकि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने विचार साझा कर सकें।
AMBIKAPUR – राजीव भवन में हुई बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे शामिल –
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के तीन जिले सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर से होकर गुजरेगी। जिसकी तैयारी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राजीव भवन। AMBIKAPUR में बैठक हुई जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम, पारस राजवाड़े, पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मेयर डॉ. अजय तिर्की, जिपं अध्यक्ष मधु सिंह, जेपी श्रीवस्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, भगवती राजवाड़े, हेमंत सिन्हा समेत कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।