AMBIKAPUR – बढ़ते ठंड के कारण जिला कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था एवं जो स्कूल सुबह लगते थे उनका समय आगे बढ़ाते हुए किया गया था। इसके बाद अब जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर पुराने समय को लागू करने हेतु कहा गया है।
AMBIKAPUR – कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश –
क्रमांक / 796 /विविध/ शाला समय /2023-24 कार्यालयीन आदेश क्रमांक /12017/विविध/शाला समय /2023-24 के अनुसार जिले में पड़ रही उण्ड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक/हाई स्कूल/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शाला संचालन समय में परिवर्तन किया गया था वर्तमान में ठण्ड में रिथरता से मौसम सामान्य होने पर विद्यालय का संचालन पूर्व समयानुसार संचालित करें।
“यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।”
Also read – बीते मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे अम्बिकापुर दौरे पर ….डॉक्टरों की कमी पर कही यह बात।