AMBIKAPUR – पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य एवं अपर संचालक उच्च शिक्षा सरगुजा सम्भाग डॉ. एस.एस अग्रवाल ने अपने रिटायरमेंट पर जताई यह इच्छा ….कलः महाविद्याल में विदाई समारोह।

Spread the love

AMBIKAPUR – अपर संचालक सरगुजा उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य राजीव गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल दिनाँक 31/01/2024 को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। जिसको लेकर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में छात्रों द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे डॉ. एस.एस अग्रवाल ने यह इच्छा जताया है कि उनके मार्गदर्शन में जिन्होंने कार्य किया है या शिक्षा प्राप्त किया है उनसे मिलने हेतु आमंत्रित है।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR – 42 वर्ष से अधिक की सेवा –
AMBIKAPUR

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में पदस्थ डॉ एस एस अग्रवाल ,प्राचार्य एवं अपर संचालक उच्च शिक्षा, सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अपनी 42 वर्षों से भी अधिक की सेवा अवधि को पूर्ण कर दिनांक 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं।

Also read – ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण हेतु गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।

AMBIKAPUR – प्रदेश के कई हिस्सों में दी अपनी सेवाएं –
AMBIKAPUR

डॉ अग्रवाल ने अपनी लंबी सेवा अवधि में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर ,बस्तर , शासकीय महाविद्यालय कटघोरा ,राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में प्राध्यापक वाणिज्य के रूप में हजारों छात्र-छात्राओं को शिक्षण प्रदान किया।
शैक्षिक कार्य के साथ-साथ महाविद्यालय के एनसीसी की आर्मी विंग में कैप्टन स्तर के अधिकारी रहते हुए हजारों छात्रों के भविष्य को संवारने में सहयोग किया।

AMBIKAPUR – उच्च शिक्षा में बखूबी निभाई अपनी ज़िम्मेदारी –

वर्ष 2014 में डॉ अग्रवाल शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर पदस्थ हुए तथा 2018 में स्नातकोत्तर प्राचार्य के रूप में पदोन्नत हुए।
वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने अपर संचालक, उच्च शिक्षा सरगुजा संभाग का अतिरिक्त दायित्व भी दिया।

AMBIKAPUR – सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में पुराने छात्रों से मिलने की जताई इच्छा –
AMBIKAPUR

अपनी शासकीय सेवा अवधि पूर्ण कर दिनांक 31 जनवरी 2024 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर से सेवानिवृत्ति होते समय डॉक्टर अग्रवाल ने अपने पुराने छात्र-छात्राओं , एनसीसी कैडेट तथा सरगुजा संभाग के अपने सहयोगियों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है । अतः ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने किसी न किसी रूप में डॉक्टर अग्रवाल से मार्गदर्शन तथा सानिध्य प्राप्त किया है वे 31 जनवरी 2024 को महाविद्यालय में सादर आमंत्रित हैं।