AMBIKAPUR – श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह …पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल रहे मुख्य अतीथि।
AMBIKAPUR – शनिवार को अम्बिकापुर में स्थित श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें महाविद्यालय में आयोजित परीक्षाओं से लेकर अन्य क्षेत्रों में किये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल मुख्य अतीथि के रूप में उपस्थित रहे।
AMBIKAPUR – दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ –
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। ततपश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि साईं बाबा महाविद्यालय अपने अनुशासन व शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है एवं इसे आगे बढ़ाने का दायित्व छात्रों के कंधों पर है, उपस्थित मुख्य अतिथियों के शिक्षा के कारण ही समाज मे छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगे बढ़ सकते हैं।
AMBIKAPUR – मुख्य अतीथि डॉ. एस.एस अग्रवाल ने कहा कि –
साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के तौर पर उपस्थित राजीव गांधी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ने कहा कि – “विद्यार्थी को शिक्षा जीवन में संस्कारित करती है। अच्छे संस्कार से ही हम स्वयं और समाज को गौरवान्वित करते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जानकारी और ज्ञान में अंतर है। हमें जानकारी और ज्ञान दोनों प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों से सिर्फ हमेशा मुस्कराहट की अपेक्षा करता है। वह बच्चों को खुश देखना चाहता है।”
Also read – 50 किमी अम्बिकापुर से शिवनगर सड़क का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण …पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
AMBIKAPUR – विशिष्ट अतिथि का उद्बोधन –
विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन्मयानन्द ने कहा कि शिक्षा से जीवन और समाज का विकास होता है। हमें स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलना होगा और समाज के लिए जीना होगा। सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रीराम बघेल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन शर्मा, अरविन्द तिवारी, डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शैलेष देवांगन, डॉ. दिनेश शाक्य आदि ने सहयोग किया।
AMBIKAPUR – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह –
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने लोकगीत, फ़िल्मगीत पर जमकर ताल से ताल मिलाया। साथ ही कर्मा, भांगड़ा जैसे प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजीं। वहीं उच्च शिक्षा में तीन वर्षों की श्रेष्ठतम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र के साथ, बेस्ट ऑफ द बेस्ट, बेस्ट एनएसएस, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन, बेस्ट रेड क्रॉस स्वयं सेवक को मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।