AMBIKAPUR – एसपी ने ली शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधकों की बैठक ….यातायात नियमो का छात्रों द्वारा किये जा रहे उल्लंघन पर कही यह बात।
AMBIKAPUR – सरगुजा जिला एसपी ने अंबिकापुर के निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंध के साथ बैठक कर शहर में छात्रों द्वारा यातायात नियमों का किया जा रहे उल्लंघन को लेकर निर्देश दिए एवं उन पर रोक लगाने हेतु बातें कहीं।
AMBIKAPUR – पिछले दिन स्कूली छात्रों द्वारा किया गया था यातायात नियमो का उल्लंघन –
एसपी द्वारा यह बैठक कराए जाने के पीछे का कारण यह था कि हाल ही में संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में रईसजादे के नाबालिग बच्चों द्वारा वाहनों से से खतरनाक स्टंट और खुलेआम तलवार लहराते जैसी घटना का वीडियो वायरल होने की घटना के बाद यातायात पुलिस द्वारा पांच वाहनों के खिलाफ चलने कार्रवाई समंस शुल्क वसूलने की कार्रवाई की गई थी।
Also read – सीएम विष्णुदेव साय ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का किया शुभारम्भ …उद्बोधन के दौरान की ये बड़ी घोषणा।
AMBIKAPUR -“कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से हो पालन” – एसपी
सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर, स्कूल बस, और अन्य कार्यक्रमों के दौरान दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, बच्चों के अभिभावकों को समय-समय पर एक साथ बैठाकर काउंसलिंग की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया है। नाबालिग छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रखने के लिए निरंतर काउंसलिंग का भी प्रावधान किया गया है। सभी स्कूल परिसर में अनिवार्य रूप से शिकायत पेटी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, नाबालिग छात्र-छात्राओं को स्कूल में इलेक्ट्रानिक गेजेट्स जैसे मोबाइल, टैब लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी बात कही गई है।