AMBIKAPUR – शहर के शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, चौक-चौराहे के आसपास अमानक तम्बाकू दुकानों पर हुई छापेमारी।

Spread the love

AMBIKAPUR – शहर के शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, चौक-चौराहे के आसपास अमानक तम्बाकू दुकानों पर हुई छापेमारी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AMBIKAPUR – बीते मंगलवार को अम्बिकापुर के कई हिस्से में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एन गुप्ता के निर्देशानुसार व डॉ. शैलेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दस्ता से संबंधित टीम ने अंबिकापुर में अमानत तंबाकू उत्पाद पर छापेमारी की कार्रवाई की।

FOLLOW US ON INSTAGRAM

AMBIKAPUR – शहर के शैक्षणिक संस्थान के साथ-साथ कई हिस्सों में हुई छापेमारी –
AMBIKAPUR

मंगलवार को शहर के कई हिस्सों में एनफोर्समेंट दल ने भी चालानी कार्रवाई की जिसमें शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, चौक-चौराहे के करीब लगाएं तंबाकू, धूम्रपान की बिक्री पर छापेमारी हुई। शहर के रामानुजगंज चौक, मिशन चौक, पीजी कॉलेज परिसर, अंबेडकर चौक में अधिकतर रूप से चालानी कार्रवाई हुई।

Also read – फेयरवेल पार्टी के बाद चार पहिया वाहनों से स्टंट करना छात्रों को पड़ा महंगा …थाने में छात्रों के साथ पेरेंट्स की भी लगी क्लास।

AMBIKAPUR – कुल 36 चालान कटे –

सार्वजनिक रूप से धूम्रपान को प्रोत्साहित करने पर धारा 4 के तहत कल 10 चालान राशि ₹800 एवं शैक्षणिक संस्थाओं के समीप यह सब लगाए जाने पर धारा 6 के तहत 15 चालान जिसमें ₹1200 एवं कुल मिलाकर 36 चालान काटे गए। शहर के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार कार्रवाई कर कई दुकानदारों को हिदायत भी दी गई।

अस्पताल, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के दायरे में इस प्रकार बेचना गैरकानूनी है। बड़ी बात यह भी है कि शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास में धूम्रपान निषेध को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं जैसे सेमिनार एवं युवाओं को धूम्रपान तंबाकू से दूर करने हेतु मुहिम। परन्तु दुकानदारों का इस प्रकार से बेचना पूर्ण रूप से गैरकानूनी कार्य है जिसपर अब कार्रवाई हुई है।