AMBIKAPUR – सरगुजा पुलिस कलः शाम दिखी एक्शन में …120 से अधिक गाड़ियों पर हुई चालानी कार्रवाई।

Spread the love

AMBIKAPUR – बीते शाम रविवार को सरगुजा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नज़र आई। जहां कई दफा समझाइश के बावजूद लोग नियमविरुद्ध तरीके से वाहन चला रहे हैं। जहां उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। देर शाम अम्बिकापुर के कई चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात हुई और कार्रवाई की गई।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR – शहरवासियों के सुरक्षा के दृष्टि से उठाए गए सख्त कदम –
AMBIKAPUR

नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने, और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की गई। यह कठोर कार्रवाई शहर के सुरक्षा को और बढ़ावा देने के लिए की गई। इसके साथ ही, सभी चेकिंग पोइंट्स पर पुलिस ने गाड़ियों और वाहनों की पूरी जांच की और अनुमति पत्रों की जांच की गई।इस अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का पूर्णत: पालन किया और शहर के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसके फलस्वरूप, शहर की सामाजिक और आर्थिक धारा में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है।

AMBIKAPUR – 120 से अधिक गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई –
AMBIKAPUR

सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के कई हिस्सों में चलानी कार्रवाई हुई जिसमें लगभग 120 गाड़ियां शामिल रहीं। वहीं लगभग 20 गाड़ियों को जब्त कर लिया गया यानी कि वे कोर्ट भेजा गया। कलः शाम सरगुजा पुलिस द्वारा लगभग 60,000 से अधिक रूपयों की चालानी कार्रवाई की गई।

Also read – गायिका “स्तुति” की होगी प्रस्तुति ….तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के इस दिन स्तुति जायसवाल गाने से जमाएंगी महफ़िल।

AMBIKAPUR – शहर के कई चौक-चौराहे पर तैनात हुए पुलिसकर्मी –

अम्बिकापुर के विभिन्न स्थानों पर तैनात हुए पुलिसकर्मियों द्वारा सख्ती के साथ कार्रवाई की गई जिसमें समलाया, भारत माता चौक, बंगाली चौक, चांदनी चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैंड तिराहा, चैपाटी, अम्बेडकर चौक, पंजाब गार्डन तिराहा, साईं मंदिर तिराहा के पास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन जांच की कर चालानी कार्रवाई की गई।